देश

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का लखनऊ दौरा आज ,डी आर एम ऑफिस में करेंगी बैठक |

केंद्रीय  मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज लखनऊ  दौरे पर । वे सुबह 8:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं। स्मृति ईरानी एयरपोर्ट से सीधे  वीवीआईपी गेस्ट हाउस के लिए रवाना  हुई | इसके बाद वे पांच कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंची और योगी आदित्यनाथ से की  मुलाकात । इसके बाद 12 बजे वह लखनऊ के डीआरएम ऑफिस पहुची । दोपहर बाद वे लखनऊ  एयरपोर्ट से  दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नीति आयोग को ठीक से रिपोर्टिंग करके सही आंकड़े भेजे। इसके साथ ही मौजूदा तंत्र का ही हम लोग बेहतर उपयोग करें। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के साथ ही हमें काम करना होगा। हमने परफॉरमेंस बेस्ड भुगतान शुरू कर दिया है, तब से आधी समस्या सुलझ गई है। महिला सुरक्षा को लेकर जिला लेवल पर नोडल अधिकारी नियुक्त करें। इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच के भी निर्देश दिए।
स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश में पोषण अभियान के हालचाल जाने। इसके साथ ही केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया, अपनी अपेक्षा के बारे में बताया और जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण योजनाएं आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए प्रभावी ढंग से चलाई जानी हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल व्यवस्था और टॉयलेट की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों को उचित पुष्टाहार प्राप्त हो, जिससे वे सामान्य श्रेणी में आ सकें। पौष्टिक आहार के लिए केलेंडर बनाया जाए और इसे जनप्रतिनिधियों के साथ शेयर किया जाए।

बैठक में महिला एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह मंत्री स्वाति सिंह, कार्यवाहक मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव चिकित्सा देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव महिला कल्याण मोनिका एस. गर्ग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button