उत्तराखंडदेशबड़ी खबर

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को मिली बड़ी राहत ,सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुरू की बड़ी पहल

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और नौकरी पेशा लोगों के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका काम और आसान कर दिया। दरअसल देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से वाराणसी के लिए हवाई सेवा शनिवारसे शुरू होने जा रही है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। अब तक 23 से अधिक शहरों के लिए देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है।

बता दे कि आने वाले 26 अक्टूबर तक एयर इंडिया सप्ताह में दो दिन यानि बुधवार और शनिवार को सेवा का संचालन करेगा। इसके बाद समय सारिणी दोबारा से निर्धारित कर हवाई सेवा बढ़ाई जा सकती है। देहरादून से शुरू होने वाली एयर इंडिया की यह तीसरी फ्लाइट होगी। इस सेवा के शुरू होने से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और नौकरी पेशा लोग कम समय में बनारस पहुंच सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक अक्टूबर में बनारस से कोलकाता के लिए देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। एयर ट्रैफिक को देखते हुए इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन और उसके बाद इसे नियमित किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button