Main Slideदेश

बोरवेल में गिरा दो साल का बच्चा, ज़िन्दगी और मौत की लड़ रहा लड़ाई,बचाव कार्य जोरो पर जारी

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में स्थित नादुकट्टुपट्टी में शुक्रवार को 25 फुट गहरे बोरवेल में एक दो साल का बच्चा गिर गया। बच्चे का नाम सुजीत विल्सन है। घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया।

सुजीत तक पहुंचने के लिए बोरवेल से लगी जमान को खोदकर एक सुरंग बनाने के लिए बुल्डोजर का प्रयोग हुआ है। दमकलर्मियों की टीम ने 10 फीट नीचे चट्टानी जगह होने की वजह से ड्रिलिंग को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चा शाम के करीब साढ़े पांच बजे घर के पास खेलते हुए बोरवेल में गिर गया।

मोडिकल टीम सुजीत को बोरवेल के बाहर से ऑक्सीजन की सुविधा दे रही है। बचाव कार्य फिलहाल जारी है। इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री विजयबाकर, पर्यटन मंत्री नटराजन, कलेक्टर शिवरसु और एसपी जियाउल नजर बनाए हुए हैं। सुजीत को जल्द से जल्द बचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button