Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, गंभीर स्तर पर पहुंचा AQI

दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर से हवा बिगड़ने लग गई है। मंगलवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण ‘बेहद खतरनाक स्तर’ तक पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड क्षेत्र में पीएम 2.5 सामान्‍य से कई पायदान ऊपर 456 (बेहद गंभीर) तक पहुंच गया है, पीएम-10 भी 287 (खराब) पर है। इसी तरह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 441 दर्ज किया गया जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में है।

दिल्ली के आनंद विहार में AQI 441 और रोहिणी का हवा सूचकांक 440 दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी के नजदीक रही। खेतों में पराली जलाने में बढ़ोतरी, वायु की गति में कमी और प्रदूषकों के फैलाव में तापमान के चलते बाधा आने के कारण हालात तेजी से बिगड़े हैं। सर्दियों के आगाज के साथ ही, न्यूनतम तापमान में गिरावट से हवा में ठंडक बढ़ गई है और भारीपन आ गया है, जिससे प्रदूषक तत्व जमीन के निकट जमा हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button