Main Slideदेशबड़ी खबर

महाराष्ट्र : बचेगी या जाएगी फडणवीस सरकार, आज फैसला सुनाएगी सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा, जबकि भाजपा और शिवसेना गठबंधन, दोनों बहुमत होने का दावा कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले के खिलाफ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की याचिका पर आज सुबह 10:30 बजे अपना आदेश सुनाएगा। वहीं शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने सोमवार को ही फडणवीस को सदन में अपना बहुमत सिद्ध करने का आदेश देने का अनुरोध किया लेकिन फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसका विरोध किया।

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से भाजपा ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी। शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली है। बहुमत का आंकड़ा 145 है। केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन के लिए भाजपा को राकांपा के सभी 54 विधायकों का समर्थन प्राप्त था और उन्होंने इस गठबंधन की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए 2-3 दिन का समय देने का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button