Main Slideखेल

स्मिथ समेत कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने फिल ह्यूज को किया याद

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के मैदान पर एक बाउंसर लगने के कारण पांच साल पहले अपनी जान गंवा चुके दिवंगत क्रिकेटर फिलीप ह्यूज को श्रृद्धांजलि दी जबकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन खेल अप्रासंगिक हो गया था। ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबोट का बाउंसर लगा। अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले उनका निधन हो गया।

स्मिथ ने कहा, वह ‘केयरफ्री’ सप्ताह था, अगर क्रिकेट की बात करें। उस समय लगा कि क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया। उन्होंने कहा, छोटी छोटी बातें अक्सर याद आती रहती हैं। इससे उसकी याद आती है। ऐसा बार बार होता है।

पूर्व कप्तान और ह्यूज के करीबी दोस्त माइकल क्लार्क ने कहा, मैं रोज तुम्हें याद करता हूं लेकिन आज बहुत याद आ रहा हूं। काश तुम यहां होते दोस्त। क्लार्क ने ह्यूज की अर्थी को कंधा भी दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने कहा, ह्यूज आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। अपने परिवार को समर्पित व्यक्ति, वफादार दोस्त, लोकप्रिय साथी और बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर।

Related Articles

Back to top button