Main Slideउत्तराखंडदिल्ली एनसीआर

ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की बोगी में आज सुबह आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया गया कि सुबह साढ़े दस बजे सफाई कर्मियों ने प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर खड़ी ट्रेन की बोगी से निकलते धुएं को देखा। जिसके बाद सफाई कर्मियों द्वारा जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गई। जिसके बाद सुबह 11 बजे फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग में छत और चार सीटें पूरी तरह खाक हो गई हैं।

ट्रेन सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंची थी और क्लीनिंग के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 08 पर खड़ी की गई थी। फायर ब्रिगेड के एसएसओ रायसिंह राणा ने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में शॉट सर्किट से आग लगने की बता सामने आ रही है। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि 10: 30 बजे सफाई कर्मियों ने देखा कि बोगी में आग लगी है और जीआरपी को सूचना दी। 11 बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button