ट्रेंडिग

जाने PUBG मोबाईल के इस यूजर्स पर लगाई गयी रोक !

PUBG Mobile प्लेयर्स को रिपोर्टिंग चीटिंग प्लेयर्स को ज्वाइन करने के लिए कहा है। PUBG Corp ने प्लेयर्स को कहा है कि वो किसी भी ऐसे अकाउंट के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं जिन पर उन्हें चीटिंग करने का शक हो। इन रिपोर्ट्स को लेकर कंपनी जांच करेगी। इससे गेम में एंटी-चीटिंग को ठीक किया जा सकेगा।

अगर यूजर्स को बैन करने के कारणों पर ध्यान दें तो इनमें चीटर्स और हैकर्स को रनटाइम गेम डाटा में बदलाव करना मुख्य है। अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि तो आप बैन लिस्ट की पूरी डिटेल PUBG Mobile की बैन लिस्ट में देख सकते हैं।

इसका सीधा मतलब यह है कि जो भी यूजर गेम में चीटिंग करते हैं वो अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे पहले जारी किए गए बैन नोटिस में बताया गया था कि कंपनी ने बैन किए गए अकाउंट्स की कुछ इन-गेम जानकारी शेयर करना शुरू कर दी है। कंपनी इन चीटर्स को रैंडम तरीके से ढूंढती है!

Related Articles

Back to top button