देशबड़ी खबर

जाने अब जल्द ही रेल्वे स्टेशन पर मिलेगा मुफ्त वाईफाई,इसकी शुरुवात मुंबई स्टेशन से हुई !

भारतीय रेलवे के पांच हजार रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने का कार्य आज पूरा हो गया। दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत पश्चिम बंगाल का मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन भारतीय रेलटेल निगम द्वारा मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाला पांच हजारवां स्टेशन बन गया है।

भारतीय रेलटेल निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने कहा, ‘‘हम भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के बहुत निकट हैं। अब मात्र कुछ सौ स्टेशनों पर ही यह सुविधा मुहैया कराई जानी शेष है।’’

उन्होंने कहा कि रेलटेल के इंजीनियरों की टीम, हमारे साझीदारों के समर्पण तथा भारतीय रेल के समर्थन से ही यह संभव हुआ है।200 स्टेशनों के लिए टेलीकॉम यूएसओएफ के विभाग से कोष भी हासिल किया है। रेलवायर के नाम से वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।’ चावला ने कहा कि अक्टूबर 2019 में सभी स्टेशनों पर कुल 1.5 करोड़ यूजर रेलवायर वाईफाई सेवा में लॉगइन हुए।

Related Articles

Back to top button