Main Slideदिल्ली एनसीआर

पीएम मोदी ने मुंडका-बहादुरगढ़ लाइन का किया उद्घाटन, मेट्रो से जुड़ा हरियाणा का तीसरा शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के 11.2 किलोमीटर लंबे मुंडका-बहादुरगढ़ कॉरिडोर का रविवार को उद्घाटन किया। इस लाइन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली और हरियाणा के लोगों को बधाई दी।मेट्रो का यह प्रोजेक्ट तीसरे फेज के रूप में दिल्ली के मुंडका से बहादुरगढ़ तक ग्रीन लाइन का विस्तार है। कुल 11.18 किलोमीटर लंबे इस रूट के निर्माण पर दो हजार करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। इस रूट पर कुल सात स्टेशन है। जिनमें से चार दिल्ली में है और तीन बहादुरगढ़ में। दिल्ली में मुंडका औद्योगिक क्षेत्र, घेवरा, टीकरी कला व टीकरी बार्डर शामिल है। जबकि बहादुरगढ़ के तीन स्टेशनों में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआइई), बस स्टैड तथा सीटी पार्क शामिल है। सीएमआरएस का 30 मई को दौरा हो चुका है। उनकी तरफ से मेट्रो सेवा शुरू करने की स्वीकृति मिल चुकी है। उम्मीद है कि रोजाना इस रूट पर डेढ़ लाख यात्री सफर करेंगे।

रोजगार के अधिक मौके मिलेंगे

पीएम ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि बहादुरगढ़ भी दिल्ली से जुड़ गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि इस मेट्रो लाइन ने संपर्क और विकास को सीधा जोड़ा है। इस मेट्रो लाइन के जरिये अधिक से अधिक लोग बहादुरगढ़ से जुड़ेंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के और अधिक मौके मिलेंगे।

मुंडका-बहादुरगढ़ खंड में सात स्टेशन

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ हरियाणा का तीसरा शहर है, जो मेट्रो ट्रेन के जरिये दिल्ली से जुड़ रहा है। गुरुग्राम और फरीदाबाद पहले ही दिल्ली से जुड़ चुके हैं। मुंडका-बहादुरगढ़ खंड में सात स्टेशन हैं और इसके चालू होने के साथ मौजूदा ग्रीन लाइन का इंद्रलोक से मुंडका तक विस्तार हो गया है।

दिल्ली से बहादुरगढ़ सिर्फ 20 मिनट में

मुंडका-बहादुरगढ़ शुरू खंड होने से बाद दिल्ली से बहादुरगढ़ (हरियाणा) 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। अब तक ग्रीन लाइन रूट पर मेट्रो ट्रेन इंद्रलोक स्टेशन से लेकर मुंडका तक का सफर ही तय करती है। इंद्रलोक से बहादुरगढ़ के बीच मेट्रो की कुल लंबाई 26.33 किलोमीटर हो जाएगी। नया रूट शुरू होने से दिल्ली में आने वाले मेट्रो स्टेशन मुंडका इंड्रस्ट्रियल एरिया, घेवरा, टिकरी कलान, टिकरी बॉर्डर और हरियाणा में मॉडर्न इंड्रस्ट्रियल एस्टेट, बस स्टैंड, सिटी पार्क जुड़ेंगे, जिससे हजारों यात्रियों को लाभ होगा।

मेट्रो की तीसरी लाइन

दिल्ली से सटे हरियाणा के शहरों के बीच आवागमन के लिए डीएमआरसी की यह तीसरी लाइन होगी। इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 288 किमी हो जाएगा, इसी के साथ मेट्रो स्टेशन की संख्या 208 हो जाएगी।

बता दें कि मुंडका-बहादुरगढ़ लाइन पर पिछले सप्ताह से ही मेट्रो का ट्रायल तेज कर दिया गया था। रोजाना इस प्रतीक्षित रूट पर ट्रायल के लिए मेट्रो कई फेरे लगा रही थीं। पिछले दिनों इस लाइन का सीएमआरएस (कमिश्नर आफ मेट्रो रेल सेफ्टी) की ओर से निरीक्षण किया गया था।

मेट्रो का यह प्रोजेक्ट तीसरे फेज के रूप में दिल्ली के मुंडका से बहादुरगढ़ तक ग्रीन लाइन का विस्तार है। कुल 11.18 किलोमीटर लंबे इस रूट के निर्माण पर दो हजार करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। इस रूट पर कुल सात स्टेशन है। जिनमें से चार दिल्ली में है और तीन बहादुरगढ़ में। दिल्ली में मुंडका औद्योगिक क्षेत्र, घेवरा, टीकरी कला व टीकरी बार्डर शामिल है। जबकि बहादुरगढ़ के तीन स्टेशनों में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआइई), बस स्टैड तथा सीटी पार्क शामिल है। सीएमआरएस का 30 मई को दौरा हो चुका है। उनकी तरफ से मेट्रो सेवा शुरू करने की स्वीकृति मिल चुकी है। उम्मीद है कि रोजाना इस रूट पर डेढ़ लाख यात्री सफर करेंगे।

Related Articles

Back to top button