Main Slideट्रेंडिगदेश

जन्मदिन मुबारक:-प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित इन अधिकारियों ने दी बधाई !

11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल में उनका जन्म हुआ। प्रणब का भारतीय राजनीति में अमुल्य योगदान रहा है। कांग्रेस के नेता के तौर पर उन्होंने कई मंत्रालयों में काम किया। वर्ष 2012 से 2017 तक उन्होंने भारत के राष्ट्रपति पद के तौर पर काम किया।

प्रणब मुखर्जी ने अपनी राजीनितक जीवन की शुरुआत वर्ष 1969 से की थी। पहली बार उन्हें राज्यसभा सांसद चुना गया था। 35 वर्ष की आयु में उन्हें यह सदस्यता मिली। प्रणब मुखर्जी का 13 नंबर से खासा कनेक्शन रहा है।

उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। उनको पढ़ने, लिखने और संगीत सुनने में खासा रूचि है। उनके बड़े अभिजीत मुखर्जी मध्य प्रदेश से कांग्रेस पार्टी की तरफ से सांसद हैं  वहीं उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कथक डांसर हैं और कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं।

वह भारत के 13 वें राष्ट्रपति बने और दिल्ली में उनके पास 13 नंबर का बगला भी है। यही नहीं उनकी शादी कीसालगिरह भी 13 तारीख को आती है। उनकी शादी 13 जुलाई 1957 को हुई।

Related Articles

Back to top button