व्यापार

GST बढ्ने की वजह से सभी जगह हो रही है चर्चा, पढे पूरी ख़बर जाने पूरी बात .

12 दिसंबर को वित्‍त मंत्री ने लोकसभा में इन्‍सॉल्‍वेंसी एंड बैंक्रप्‍सी कोड (IBC) में संशोधन का विधेयक पेश किया था। 11 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन्‍सॉल्‍वेंसी एंड बैंक्रप्‍सी कोड (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2019 को मंजूरी दी थी।

वित्‍त मंत्री ने 13 दिसंबर को ट्विटर पर यह घोषणा की थी कि भारत बॉन्‍ड ईटीएफ को 1.7 गुना अभिदान मिला है। उन्‍होंने यह भी कहा था कि भारत बॉन्‍ड ईटीएफ अभिदान के लिए 20 दिसंबर तक खुला रहेगा।

अजय भूषण पांडेय का कहना 

  • वित्‍त वर्ष 2020 में अब तक टैक्‍स रिफंड में अबतक 20 फीसद का इजाफा
  • वित्‍त वर्ष 2020 में अब तक टैक्‍स रिफंड 1.57 लाख करोड़ रुपये
  • वित्‍त वर्ष 2020 में IGST रिफंड 38988 करोड़ रुपये
  • अप्रैल से 100 करोड़ से ज्‍यादा टर्नओवर पर e-invoice जरूर 
  • वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा:
    • GDP ग्रोथ पर अभी टिप्‍पणी नहीं करेंगे
    • Q3 के बाद कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती के असर का पता चलेगा
    • जब कभी जरूरत हागी मैं उद्योग की समस्‍याओं का समाधान करना जारी रखूंगी
    • GST रेट बढ़ाने पर अभी कोई चर्चा नहीं
    • GST बकाया लेना राज्‍यों का अधिकार है
    • राज्‍यों को GST बकाया चुकाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
    • ग्रोथ के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी
    • इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए काम लगातार जारी

Related Articles

Back to top button