Main Slideदेशबड़ी खबर

MiG-27 लड़ाकू विमान, 27 दिसंबर को वायुसेना को अलविदा कहने वाला है, आखिरी उड़ान जोधपुर एयरबेस से भरेगा.

भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सात मिग-27 विमानों की आखिरी स्क्वाड्रन 27 दिसंबर को आखिरी बार जोधपुर एयर बेस से उड़ान भरेगी और उसके बाद इन विमानों को सेवा से हटा दिया जाएगा। यह भी एक इतिहास होगा क्योंकि दुनिया के किसी और देश में इस समय मिग-27 विमान सेवा में नहीं हैं।

इन विमानों को 1980 के आसपास के वर्षो में तत्कालीन सोवियत संघ से खरीदा गया था। तीन दशक से ज्यादा समय तक देश की गौरवशाली सेवा के दौरान इन विमानों ने कारगिल समेत विभिन्न अभियानों में अपनी महत्ता साबित की।इन विमानों का जीवनकाल पहले ही खत्म हो चुका है और हाल ही में देशभर से इन विमानों में तकनीकी खराबियों की खबरें सामने आई थीं।

भारतीय वायुसेना आखिरकार 27 दिसंबर को मिग-27 विमानों को अलविदा कह देगी। राजस्थान के जोधपुर में तैनात इन विमानों की आखिरी स्क्वाड्रन इस हफ्ते आखिरी बार उड़ान भर रही है।चार सितंबर को भी जोधपुर के ही पास एक मिग-27 क्रैश हो गया था। इसमें विमान के पायलट और को-पायलट की जान चमत्कारिक रूप से बच गई थी।

Related Articles

Back to top button