Main Slide

ईस्ट दिल्ली हब का शिलान्यास किया, गृह मंत्री ‘अमित शाह’ ने.

अवसर लोगों को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह पुरी कहा कि जब मुझे मंत्री बनाया गया तो मैं उपराज्यपाल के साथ बैठा और उन योजनाओं के बारे में पता किया जो फाइलों में दबी हुईं हैं। एक करोड़ आवास बना दिए जाएं तो देश में हर नागरिक के पास अपना घर होगा। 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस लक्ष्य को केंद्र सरकार पूरा कर देगी।

कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं हुईं, इस योजना के लिए दिल्ली सरकार का विभाग dusib तैयार नहीं हुआ। केंद्र सरकार जहां झुग्गी वही मकान योजना पर काम कर रही है, एक से दो दो दिनों में फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे।

एक करोड़ आवास बना दिए जाएं तो देश में हर नागरिक के पास अपना घर होगा। 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस लक्ष्य को केंद्र सरकार पूरा कर देगी। केंद्र सरकार इस योजना पर बहुत तेजी से काम कर रही है।

अमित शाह ने बृहस्पतिवार को ईस्ट दिल्ली हब का शिलान्यास किया। 30 हेक्टेयर क्षेत्र में पूर्वी दिल्ली हब का निर्माण किया जाएगा। दिल्ली में स्मार्ट सिटी योजना के तहत डीडीए इसका निर्माण कराएगा। यहां बहुमंजिली रिहायशी इमारत बनाये जाएंगे।

Related Articles

Back to top button