Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राजभवन जाकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इसके बाद राजभवन से वापस लौटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यपाल से हुई मुलाकात पर बाद में जानकारी देने की बात कही. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने सूबे की मौजूदा कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है. अखिलेश यादव ने इस दौरान भारतीय नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर हुए प्रदर्शनों को लेकर भी चर्चा की. साथ ही इस दौरान की गई पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठाया.

बता दें इससे अखिलेश यादव ने इससे पहले गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा के कारण सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लोगों की जानें गई हैं. उनकी बदला लो और ठोको नीति के परिणामस्वरूप प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हुई है. पुलिस ने गाड़ियां तोड़ी है और घरों में लूटपाट की है. जिनकी मौतें हुई हैं, उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी जा रही हैं. एफआईआर नहीं लिखी जा रही है. मृतकों के परिवारीजनों से विपक्षी नेताओं को मिलने भी नहीं दिया जा रहा उन्होंने यह भी घोषणा की कि 2022 में समाजवादी पार्टी कोई गठबंधन नहीं करेगी. भविष्य में जनता से गठबंधन रहेगा.

Related Articles

Back to top button