Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेश

क्षतिग्रस्त सार्वजनिक संपत्ति की भरपाई के लिए बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन को दिया DD

क्षतिग्रस्त सार्वजनिक संपत्ति की भरपाई के लिए बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन को दिया DD
जैसा कि आप सभी जानते है की देश में CAA विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की कई घटनाओं को देखा गया है जिसके परिणामस्वरूप सार्वजनिक संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है इसी को ले कर मुस्लिम समुदाय ने यूपी के बुलंदशहर में एक अनूठी मिसाल कायम कर दी

बता दे इलाके के मुस्लिम समुदाय ने सार्वजनिक संपत्ति के विनाश की भरपाई के लिए प्रशासन को 6,27,507 (छ लाख सताइस हज़ार पाँसों सात) रुपये का डिमांड ड्राफ्ट दिया है आपको बता दे सरकार का कहना है कि पिछले शुक्रवार को बुलंदशहर में हुई हिंसा में प्रशासन का एक वाहन जल गया था और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.

पुलिस ने मामले में तीन एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें हिंसा के लिए 22 लोगों को नामजद किया गया है और इसमें 800 अज्ञात लोग भी शामिल हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य में सरकारी संपत्ति को जिसने नुकसान पहुंचाया है उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी और इसी संपत्ति को बेचकर इस नुकसान की भरपाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है.इसी को देखते हुए शहर में हुई हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई के रूप में 6 लाख रुपये से अधिक का चेक सौंपा है.

Related Articles

Back to top button