Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडजम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशबिहारमध्य प्रदेश

वेंकैया नायडू बोले की केंद्र, राज्य के बीच समन्वय भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर ले जाएगा

वेंकैया नायडू एक सभा को सम्बोधित करते हुए बोले की केंद्र, राज्य के बीच समन्वय भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर ले जाएगा इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 102वें अधिवेशन की शुरुआत हो गई अर्थशास्त्रियों के तीन दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन के साथ ही मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु के विचारों में मतभेद सामने आया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां जीएसटी को केंद्र सरकार की खराब नीति बताया तो वहीं, उपराष्ट्रपति नायडु ने कहा कि जीएसटी इतनी ज्यादा सफल है कि दुनिया के बाकी देश इस पर स्टडी करना चाहते हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि देश आगे बढ़ नहीं रहा है।

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने देश की तरक्की में योगदान दिया और आज की सरकार भी अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र के बीच सही सामंजस्य हो तो भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी और यह बात कई एक्सपर्ट मानते हैं।

Related Articles

Back to top button