Main Slideबड़ी खबरमध्य प्रदेश

महाराष्ट्र में हुआ कैबिनेट का विस्तार, अजित पवार बने डिप्टी, आदित्य ठाकरे ने भी ली शपथ

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का आज किया गया विस्तार नेता अजित पवार ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पिछले डेढ़ महीने में दूसरी बार पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा से हाथ मिला लिया था और 23 नवंबर को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली थी.

हालांकि 26 नवंबर को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था क्योंकि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार तीन दिन में ही गिर गई. पवार के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक ने भी आज कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. NCP नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप ,विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व वेता धनंजय मुंडे और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजय वडेट्टीवार ने भी शपथ ली.

   

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने नए मंत्रियों को विधान भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.अब उद्धव सरकार में अब 26 कैबिनेट, 10 राज्य मंत्री हैं. सरकार में अब मंत्रियों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है.

Related Articles

Back to top button