Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेशप्रदेशबड़ी खबर

प्रियंका गांधी ने मुजफ्फरनगर जाकर कई लोगों से की मुलाकात

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई हिंसा का शिकार हुए. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज मुजफ्फरनगर जाकर इन पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां भी अन्याय होगा वहां कांग्रेस खड़ी होगी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में प्रियंका गांधी ने सबसे पहले मौलाना असद से मुलाकात की. इसके बाद वो यहां भड़की हिंसा में मारे गए नूरा के घर पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका के साथ कांग्रेस नेता इमरान मसूद और पंकज मालिक भी मौजूद रहे. इसके बाद प्रियंका गांधी ने रुकइया परवीन से मुलाकात की, जिनके घर में आरोप है कि पुलिस ने तोड़फोड़ की. आपको बता दे की रुकइया की इसी साल चार फरवरी को शादी होनी है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में आज को उन्होंने मौलाना असद हुसैनी से मुलाकात की, जिन्हें पुलिस ने बुरी तरह पीटा था. मदरसों से बच्चों को बिना किसी कारण पुलिस ने उठा लिया है. कुछ को छोड़ा गया है, कुछ अभी भी कस्टडी में हैं. प्रियंका ने कहा कि हम ऐसे सभी लोगों की सहायता के लिए खड़े हैं, जिन्हें छोड़ दिया गया है.

Related Articles

Back to top button