Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेश

JNU में हुए हमले पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिया बड़ा बयान

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए हमले को लेकर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नफरत और हिंसा की राजनीति के लिए यूनिवर्सिटी को  नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हमारे बच्चे यूनिवर्सिटी से निकले तो एक जिम्मेदार नागरिक बनकर निकले उप राष्ट्रपति ने आगे कहा की बच्चे शैक्षिणक संस्थानों से प्रबुद्ध नागरिक बनकर निकलें.

जो लोकतंत्र की रक्षा करने और संविधान में बुनियादी मूल्यों को संरक्षित करने में गहन रुचि रखते हों राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के रजत जयंती समारोह में अपने संबोधन में उप राष्ट्रपति ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे यहां के विश्वविद्यालयों में हर तरह के मत एवं विचारों के लिए स्थान है. लेकिन यूनिवर्सिटी को घृणा एवं हिंसा की राजनीति नहीं बनना चाहिए.

उप राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘भारत अनुसंधान एवं विकास पर जीडीपी का एक फीसदी से भी कम खर्च कर रहा है, यह बदलना चाहिए. खासकर विज्ञान और प्रोद्यौगिकी अनुसंधान के क्षेत्र में, संसाधनों की आवश्यकता और समय की खपत होती है. इसमें जोखिम भी होता है. एक समाज के तौर पर हमें इस जोखिम को उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button