Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर

बरेली के नगर पंचायत बिशारतगंज में खाते से पैसे निकाल जाने का सनसनीखेज मामला आया सामने

बरेली जहा खाते से पैसे निकालजाने का सनसनीखेज मामला आया सामने मामला जिला बरेली के नगर पंचायत बिशारतगंज का है जहाँ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की खाता धारक सुधा देवी निबासी ग्राम अतरछेड़ी का एक लाख पैंतीस हजार रुपये कई बार मे अपने आप ही खाते से पैसे गायब हो गए पैसे जमा करने के बाद खाताधारक सुधा देवी किताब प्रिंट करने का आग्रह करती है मगर कैशियर मधु बाला मसीन का खराब होना बताती है.

ऐसे ही ना जाने कितने ग्राहको को टाल देती है सुधा देवी लड़की की शादी के कारण पैसे निकालने बैंक जाती है तो बैंक में पैसे निकालने पर पता लगता है कि पैसे खाते में है ही नही इस पर सुधा देवी आपा खो बैठती है जब खाताधारक सुधा देवी बैंक मैनेजर p.p सिंह से इस प्रकरण का कारण पूछती है तो बैंक मैनेजर गैर जिम्मेदार तरीके से अपने हाथ खड़े कर लेता है इससे दुखी होकर बह अपने ग्राम प्रधान से मिलती है.

ग्राम प्रधान थाने में तहरीर देकर इस मामले को प्रसाशन की नजर में लाने की कोशिश करता है मगर फिर भी किसी प्रकार की कोई राहत नही मिलती है फिर उसके बाद सुधा देवी SDM को ज्ञापन सौपकर धरना प्रदर्शन का ऐलान करती है और आज अपने पूरे परिबार के साथ और गाँव के लोगो के साथ धरने पर बैठ गयी है और कहा जब तक हमारे पैसे का पता नही चलेगा तब तक बैंक नही खुलने देंगे अब कब तक इस तरह से मासूम लोगो पैसा गायब होता रहेगा  नगर पंचायत बिशारतगंज में बैंक से पैसे गायब होने का यह कोई नया मामला नही है.

Related Articles

Back to top button