Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबरविदेश

शरजील इमाम भड़काऊ भाषण देकर बुरे फंसे तलाश में दिल्ली पुलिस ..

पुलिस ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के सूत्रधार और आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के काको स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि केन्द्रीय एजेंसियों ने ये छापेमारी स्थानीय जहानाबाद पुलिस की मदद से की और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई.

हालांकि, उन्हें बाद में छोड़ दिया गया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित छापेमारी में शरजील तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस उसके दो रिश्तेदारों सहित तीन हिरासत में लिया. इस बाबत जहानाबाद एसपी मनीष कुमार ने पुलिस कारवाई की पुष्टि की है.

एसपी ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसियों ने सहयोग मांगा था और उसी कड़ी में जहानाबाद पुलिस के सहयोग से काको स्थित उसके पैतृक घर पर छापेमारी की गई है. केंद्रीय एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. हालांकि, इस मामले में पुलिस कप्तान मनीष ज़्यादा जानकारी देने से बचते नजर आए साथ ही आपको बता दें कि जेएनयू छात्र शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहता दिख रहा है हमारे पास संगठित लोग हों तो हम असम से हिंदुस्तान को हमेशा के लिए अलग कर सकते हैं.

अब आपको बतादे की कहा दिया था विवादित भाषण तो ये भाषण अलीगढ़ में दिया था

शरजील कहता है परमानेंटली नहीं तो एक-दो महीने के लिए असम को हिंदुस्तान से कट ही सकते हैं. रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डालो कि उनको एक महीना हटाने में लगेगा जाना हो तो जाएं एयरफोर्स से. असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है हालांकि जानकारी के अनुसार शरजील इमाम ने यह भाषण अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में दिया था. इसलिए उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 124A, 153A , 153B, 505, Sub section 2 में मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button