Main Slideबड़ी खबरमध्य प्रदेश

दिल्ली व लखनऊ के बाद अब मुंबई में भी हुआ प्रदर्शन शुरू

मुंबई में सीएए ,एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ शुरू आपको बता दे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है.मुंबई के नागपाड़ा इलाके में कल रात से प्रदर्शनकारी सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस प्रदर्शन में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में पिछले एक महीने से सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.शाहीन बाग की तर्ज पर सोशल मीडिया पर #mumbaiBagh का इस्तेमाल करके लोग इस प्रदर्शन में आने की अपील कर रहे हैं वही इस प्रदर्शन में लोग लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक सीएए और एनआरसी को लेकर सरकार कोई निर्णय नहीं लेती, तबतक ये प्रदर्शन जारी रहेगा.इस विरोध-प्रदर्शन में ज्यादातर महिलाएं शामिल हुई हैं जो हाथों में तिरंगा, बैनर और पोस्टर्स लेकर सड़क पर बैठी हुई हैं. प्रदर्शन में मुंबई पुलिस भी पहुंची है जिससे लोगों को समझाकर वहां से हटाया जा सके साथ ही यह भी बता दे की कल दिल्ली पुलिस के DCP मौके पर पहुंचे

लेकिन घंटों प्रदर्शनकारियों को समझाने की बाद भी पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.इस प्रदर्शन में हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक सरकार सीएए को वापस नहीं लेती, हम ऐसी ही प्रदर्शन करते रहेंगे

Related Articles

Back to top button