Main Slideव्यापार

अगले दो साल में टाटा मोटर्स लॉन्च करेगा 4 नई इलेक्ट्रिक कारें

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों का अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है। कंपनी ने हाल में इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV लॉन्च की है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने घोषणा की कि वह अगले 24 महीने में 4 नई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में उतारेगी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि इन चारों इलेक्ट्रिक कारों में दो एसयूवी, एक हैचबैक और एक सिडैन कार शामिल हैं।

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी की लेटेस्ट जिपट्रॉन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इन चारों इलेक्ट्रिक कारों के बारे में कोई और जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि कंपनी टिगोर ईवी पहले से बेच रही है। अब नेक्सॉन ईवी लॉन्च होने के बाद कंपनी के पास दो इलेक्ट्रिक कारें हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button