Main Slideदिल्ली एनसीआर

CAA-NRC पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- काग़ज़ नहीं दिखाएंगे, सीना दिखाकर कहेंगे – मार गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम कागज नहीं दिखाएंगे. अगर कागज दिखाने के लिए कहा जाएगा को सीना दिखाएंगे कि मारिए गोली. न्यूज एजेंसी के मुताबिक ओवैसी ने कहा, ‘ जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कह लाएगा. मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली. मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.’

ओवैसी इससे पहले भी सीएए और एनआरसी को लेकर नरेंद्र मोदी नेतृत्व  वाली सरकार पर हमलावर रहे हैं. हालही ओवैसी ने नागिरकता कानून को भेदभाव पूर्ण बताया था, साथ ही उन्होंने कहा था कि इस कानून से मुसलमानों को परेशान किया जाएगा. AIMIM नेता ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि CAA किसी भी भारतीय की नागरिकता लेने का कानून नहीं है. लेकिन जैसा मैं कहता हूं इसका उपयोग गैर मुस्लिमों को हिरासत से निकालने के लिए किया जाएगा उनके मामले समाप्त कर दिये जाएंगे. वहीं मुस्लिम हिरासत में रहेंगे.’

क्या है नागरिकता कानून?
संशोधित नागरिकता कानून के तहत, “कोई भी व्यक्ति जो कि हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय से संबंधित है और अफगानिस्तान, बांग्लादेश या पाकिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 को या इससे पहले आए हैं, वे भारतीय नागरिकता पाने के योग्य हैं.”

यह कानून किसी को भी नागरिकता से वंचित नहीं करता न ही यह किसी को नागरिकता देता है. यह केवल उन लोगों की श्रेणी को संशोधित करता है, जो (नागरिकता के लिए) आवेदन कर सकते हैं. ऐसा उन्हें (आवेदन करने वालों को) “अवैध प्रवासी” की परिभाषा से छूट देकर करता है.

Related Articles

Back to top button