Main Slideदेशबड़ी खबर

प्रदर्शनकारियों ने चेन्नई के पुदुपेट में सीएए, एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

प्रदर्शनकारियों ने चेन्नई के पुदुपेट में सीएए, एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया लोगों ने 14 फरवरी को चेन्नई के पुदुपेट में नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की साथ ही यह भी बता दे की पिछले साल दिसंबर से नए संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं

वहीं चेन्नई पुलिस ने कथित तौर पर उन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है जो प्रदर्शन कर रहे थे. चेन्नई में मिंट मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया हजारों लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जमा हुए थे. मामला तब भड़क गया जब पुलिस ने प्रदर्शनस्थल से कुछ लोगों को जबरन हटाया.

इसके बाद प्रदर्शनकारी और पुलिस में भिड़ंत हो गई. यहां जमे लोगों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि लोग इसके बावजूद नहीं हटे दूसरी ओर चेन्नई पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों से भिड़ंत में चार पुलिसकर्मी शामिल हो गए.

इनमें एक महिला डिप्टी कमिश्नर, दो महिला अधिकारी और एक सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं. कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के पथराव में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उधर प्रदर्शनकारियों का भी कहना है कि उनके खेमे से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं. बवाल बढ़ने पर पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. इनकी रिहाई के लिए लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी

Related Articles

Back to top button