Main Slideदेशविदेश

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

औद्योगिक प्रदूषण के कारण इस नदी का पानी पीला हो चुका है. इसमें से हमेशा गंदी बदबू आती रहती है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 75,725 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 74,576 सिर्फ चीन में ही हैं. अब तक कुल 2,126 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 2,118 सिर्फ चीन में मारे गए हैं. चीन में गंदगी और प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि यह अपने आप कई बीमारियां लेकर आ जाए. फुजियान प्रांत के शैंगहैंग में तो पूरा शहर गंध से परेशान हो गया जब शहर का सीवरेज सिस्टम लीक कर गया. एक जगह पर तो शहर का पूरा का पूरा सीवरेज बाहर जमा हो गया. आइए देखते चीन में प्रदूषण की सबसे गंदी तस्वीरें…

यून्नान प्रांत के फीआन काउंटी में लोगों के लिए पीने के पानी बहुत दिक्कत है. प्रदूषण की वजह से पीने लायक पानी न के बराबर बचा है. ऐसी हालत में गरीब बच्चे कुछ इस तरह से पानी पीते हैं.

  • शांगडोंग के क्ंविगदाओ ने जलस्रोत में काई या एल्गी इस तरह से जम गई है कि पूरा शहर इसकी बदबू से परेशान रहता है. लेकिन कुछ बच्चे इसी में डुबकी लगाकर मछलियां पकड़ कर लाते हैं. ताकि कुछ पैसे कमा सकें.

Related Articles

Back to top button