LIVE TVMain Slideअसमखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

यूपी में आंधी, बारिश और ओले से 28 लोगों की मौत

आपको बतादे की उत्तर प्रदेश में आंधी,बारिश और ओले गिरने से भारी तबाही की खबर है. यहां बिजली, पेड़ और दीवार गिरने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. वहीं गेहूं, चना, आलू, मटर और मसूर की 60 फीसदी फसलें खेतों में ही बर्बाद हो गईं. बता दें कि लखीमपुर खीरी और सीतापुर में छह-छह, जौनपुर और बाराबंकी में तीन-तीन, सोनभद्र में दो और वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, चंदौली, कानपुर देहात, मिर्जापुर और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की मकान व पशुधन की क्षति के मामलों में भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. जिलाधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण करें कि 48 घंटे में पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाए.मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए अधिकतम 48 घंटे के अंदर शासन को आख्या उपलब्ध कराएं. योगी ने यह निर्देश भी दिए हैं

कि जिलों के प्रभारी मंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किसानों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं प्रदेश के लगभग हर जिले में मौसम का मिजाज़ बदला हुआ है बीती रात से प्रदेश के कई शहरों में अंधड़ और बारिश हो रही है. परेशानी का सबब ओला बना हुआ है.

कुछ दिनों पहले भी जमकर ओले पड़े थे और बीती रात से भी कई शहरों में ओले पड़े. मौसम में आये इस बदलाव से ठंड तो ज्यादा नहीं बढ़ी है, लेकिन हवा के चलने से ठंड का एहसास जरूर बढ़ गया है. परेशानी की बात ये भी है कि अंधड़, बारिश और ओले का जो दौर शुरु हुआ है वो अगले कई दिनों तक जारी रह सकता है. बीती रात बांदा, गोण्डा, फतेहपुर, पीलीभीत, सीतापुर, बहराइच, अयोध्या, देवरिया और लखनऊ में अंधड़ बारिश का दौर जारी है. इन शहरों में रूक रूककर बारिश हो रही है.

Related Articles

Back to top button