रेल यात्रियों को चार घंटे तक होगी परेशानी। ….
रामपुर के पास नगरिया स्टेशन से मैनुअल सिस्टम हटाकर आधुनिक सिस्टम शुक्रवार को चार घंटे लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रेन संचालन बंद रखेगा। इस दौरान अवध असम एक्सप्रेस को चन्दौसी होकर चलाया जाएगा। जबकि, तीन ट्रेनों को बीच रास्ते में रोके रखा जाएगा।वर्तमान समय में नगरिया स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन मैनुअल होता है। रेलवे यहां ट्रेन संचालन के लिए आधुनिक सिस्टम लगाने जा रहा है।
शुक्रवार को सुबह 11:45 बजे से शाम 4:15 बजे मुरादाबाद लखनऊ रेल मार्ग बंद रखेगा। इस दौरान नगरिया स्टेशन पर केबिन सिस्टम को बंद कर आधुनिक सिस्टम को स्थापित कर सिग्नल सिस्टम को जोड़ देगा।वर्तमान समय में नगरिया स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन मैनुअल होता है। रेलवे यहां ट्रेन संचालन के लिए आधुनिक सिस्टम लगाने जा रहा है।
शुक्रवार को सुबह 11:45 बजे से शाम 4:15 बजे मुरादाबाद लखनऊ रेल मार्ग बंद रखेगा। इस दौरान नगरिया स्टेशन पर केबिन सिस्टम को बंद कर आधुनिक सिस्टम को स्थापित कर सिग्नल सिस्टम को जोड़ देगा।भीड़ कम होने से रेल प्रशासन ने मुरादाबाद होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों को 31 तक निरस्त कर दिया है।
इसमें टनकपुर-दिल्ली ऊना हिमाचल एक्सप्रेस, रामनगर आगरा एक्सप्रेस, रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, काठगोदाम-देहरादून नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस को 20 मार्च से 31 मार्च तक निरस्त कर दिया है। यह जानकारी सीनियर डीसीएम रेखा ने दी।