LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेश

दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 200 मामले हुए दर्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों के उल्लंघन पर शनिवार को दिल्ली में पुलिस ने 200 मामले दर्ज किए और 3,515 लोगों को हिरासत में लिया है पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक ये मामले धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत शाम पांच बजे तक के दर्ज मामले हैं. अधिकारियों ने बताया कि उल्लंघन के चलते 3,515 लोगों को हिरासत में लिया गया और 400 गाड़ियां जब्त की गईं.

पुलिस ने बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ 100 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने बताया कि आवाजाही के लिए कुल 634 पास जारी किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक 24 मार्च के बाद से दिल्ली पुलिस ने कानून की धारा 65 के तहत आदेशों के उल्लंघन पर 73,936 लोगों को हिरासत में लिया गया है.वहीं अगर कोरोना वायरस के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में ये आंकड़े तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है. यहां अभी तक 903 लोग इस महामारी की चपेट मे आ चुके हैं. इसको देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन आगे बढ़ाने की सिफारिश की थी.

Related Articles

Back to top button