ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 78 हजार के पार, महाराष्ट्र में अबतक एक हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक 81970 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. 27919 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में अब कोरोना के 51401 एक्टिव केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 100 लोगों की मौत हुई है और 3907 नए मामले सामने आए. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1019, गुजरात में 586, मध्य प्रदेश में 237, पश्चिम बंगाल में 215, राजस्थान में 125, दिल्ली में 115, उत्तर प्रदेश में 88, आंध्र प्रदेश में 48, तमिलनाडु में 66, तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 35, पंजाब में 32, जम्मू-कश्मीर में 11, हरियाणा में 11, बिहार में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है.

कोरोना की कम समय में ज्यादा टेस्टिंग के लिए COBAS-6800 नई अत्याधुनिक मशीन लाई गई है, जिसे एनसीडीसी को दिया गया है. अब एनसीडीसी लैब में सैंपल टेस्टिंग COBAS-6800 पर होगी. ये अत्याधुनिक मशीन 24 घंटे में 1200 सैंपल्स टेस्ट कर सकती है. इससे ना सिर्फ एक साथ कई टेस्ट हो पाएंगे, बल्कि पेंडेंसी भी खत्म होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को एनसीडीसी को ये मशीन दी. उन्होंने कहा, “क्योंकि ये मशीन रोबोटिक्स से लैस है, इसलिए किसी भी तरह के इंफेक्शन खास कर हेल्थ केयर वर्कर को इसका खतरा नहीं होगा. वहीं, इससे टेस्ट भी ज्यादा संख्या में होंगे और जल्द नतीजे आएंगे.

COBAS 6800 मशीन को टेस्टिंग के लिए न्यूनतम BSL2 + नियंत्रण स्तर के लैब की जरूरत होती है. इसलिए इसे किसी भी सुविधा पर नहीं रखा जा सकता है. COBAS-6800 वायरल हेपेटाइटिस बी एंड सी, एचआईवी, एमटीबी (दोनों राइफैम्पिसिन और आइसोनियाज़ाइड प्रतिरोध), पैपिलोमा, सीएमवी, क्लैमाइडिया, नेएसेरेमिया जैसे अन्य का पता लगा सकता है. गुरुवार तक देश में 20 लाख सैंपल लिए गए और उसकी जांच की गई है. भारत में अब रोज़ाना एक लाख सैंपल टेस्ट करने की क्षमता हो गई है. भारत में 359 सरकारी और 145 प्राइवेट लैब है, जहां सारे कोविड 19 टेस्ट की सुविधा है.

Related Articles

Back to top button