ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

कानपुर,लखनऊ की सीमा हुई सील, NH-2 पर लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम

उत्तर प्रदेश की सीमा से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिलहाल कानपुर और लखनऊ की सीमा सील है. जिस कारण पिछले 7 घंटों से लखनऊ-कानपुर हाईवे पर भीषण जाम लगा है. जिससे प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों की समस्या काफी बढ़ गई है. इसके अलावा कानपुर से गुजरने वाले एनएच-2 पर अभी 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुये हैं. अपने घर जाने के लिए निकले प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार जाम में फंसे हुये हैं. यहां 8 से 10 घंटों से फंसे ये लोग काफी परेशान हैं. जाम के कारण बच्चों और श्रमिकों की हालत खराब है जानकारी मिली है कि उन्नाव बॉर्डर सील होने के कारण यह जाम लगा हुआ है.

वैसे प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद से श्रमिकों के लिए सरकारी तंत्र बेहतर व्यवस्था करने में जुट गया है.कोरोना संकट के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सबसे ज्यादा संकट में प्रवासी मजदूर दिखें. इसका सबसे बड़ा कारण उनका रोजगार पूरी तरह खत्म होना रहा. इस बीच यूपी सहित देश के कई अन्य राज्यों से बस और ट्रेनों से प्रवासी श्रमिकों का घर लौटना जारी है. लेकिन बड़ी संख्या में यातायात के अन्य संसाधान के अलावा ये लोग पैदल और साइकिल से भी वापस लौटने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान कई प्रवासी श्रमिकों को अपने जान से भी हाथ धोना पड़ा. इन श्रमिकों के अपने गृह राज्य और जनपदों में वापस लौटने के बाद कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button