ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

देश में 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले कुल संख्या 96 हज़ार के पार

देशभर में मार्च के आखिरी से लागू लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना वायरस के मामले काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हजार के पार पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना रोगियों की संख्या 96169 तक पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 3029 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 5242 नए केस सामने आए हैं इससे पहले शनिवार से रविवार के बीच चौबीस घंटों के दौरान करीब पांच हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए। लेकिन राहत की बात यह है कि करीब चार हजार लोग ठीक भी हुए हैं। जबकि 120 लोगों की मौत हुई है।

– उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 208 मरीज मिले प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की तादाद दिन-ब-दिन रिकार्ड तोड़ रही हैं। शनिवार को प्रदेश में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 203 मरीज थे तो रविवार को उससे भी ज्यादा 208 मरीज हो गए है। प्रदेश में अब तक 4464 मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

– झारखंड में छह लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले रविवार को कोरोना से संक्रमित छह मरीज मिले। इनमें रामगढ़ से दो और देवघर, लोहरदगा, रांची और हजारीबाग के एक-एक मरीज शामिल हैं। अब राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो गई है। लोहरदगा और रामगढ़ में पहली बार मरीज मिले हैं। राज्य में अब मात्र सात जिले ही ग्रीन जोन में रह गए हैं।

– कोरोना से सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं और इनमें लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। महाराष्ट्र में रविवार की सुबह मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1135 तक पहुंच गया। बीते चौबीस घंटों के दौरान वहां 67 मौतें हुई हैं। जबकि गुजरात में अब तक 625 मौतें हो चुकी हैं जिनमें 19 मौतें एक दिन के भीतर हुई हैं। ज्यादा मृत्यु वाले राज्यों में मध्य प्रदेश में 243, पश्चिम बंगाल में 232, दिल्ली में 129, राजस्थान में 126 तथा उत्तर प्रदेश में 104 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में मौत के मामले बढ़ने से ऐसे राज्यों की संख्या सात हो गई है जहां सौ से अधिक मौतें हुई हैं।

Related Articles

Back to top button