ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

देश में 25 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ान सेवा …

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच देश में घरेलू उड़ान सेवा 25 मई से शुरू होने वाली है. इससे पहले डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों के साथ एक बैठक बुलाई है.उड़ान सेवाओं के शुरू होने से पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) आज सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ मीटिंग करने वाला है. डीजीसीए मुख्यालय में सुबह 9 बजे यह बैठक होने वाली है. इस बैठक में घरेलू उड़ान सेवा को शुरू करने के मुद्दे पर चर्ची होगी.बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा का संचालन किया जाएगा.

दरअसल, लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई है. लेकिन अब सरकार ने घरेलू उड़ानों को 25 मई से शुरू करने की बात कही है.नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि देश में सोमवार 25 मई 2020 से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी. सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां 25 मई से उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहें. यात्रियों के लिए एसओपी भी जारी किया जा रहा है.हाल ही लॉकडाउन के दौरान देश में सरकार ने रेल सेवा की फिर से शुरुआत की थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में पालन किया जा रहा है. वहीं अब धीरे-धीर अब ट्रेन सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button