पीएम बनने की मेरी कोई मंशा नहीं, राहुल काफी जूनियर : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. कांग्रेस के साथ काम करने को लेकर ममता ने कहा कि वह केंद्र में भाजपा नीत सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिये कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने यहां भाजपा और राजग पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ‘सौ हिटलर’ की तरह बर्ताव कर रही है.
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर ममता ने कहा कि उनसे उनके रिश्ते काफी अच्छे है, जबकि उन्होंने कभी कांग्रेस के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी के साथ काम नही किया. राहुल को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल अभी काफी जूनियर है.
शनिवर को एक साक्षात्कार के दौरान जब ममता से संवाददताओं ने पीएम बनने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि फ़िलहाल उनकी ऐसी कोई मंशा नही हैं. राहुल के साथ काम करने को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें तब तक किसी के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं है जब तक कि उनकी मंशा और दर्शन साफ हो.