Main Slideदेश

किसानों को साधने के लिए पीएम आज पंजाब में

2019 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर चुकी बीजेपी विपक्ष को कोई मौका नहीं देना चाहती और हर मौके पर तैयारी कर रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के किसानों से सवांद करने के लिए मलोट में रैली करने जा रहे है. हाल ही में सरकार ने किसानो के लिए बड़ा एलान करते हुए दाम बढ़ाने का दांव खेल दिया है और पंजाब किसानो का प्रान्त है जो 90 फीसदी खरीफ की फसल उगाते है. सरकार के फैसले का सबसे ज्यादा लाभ पंजाब के किसानों को होने वाला है. तो जाहिर है अपने फैसले के दम पर पीएम किसानो को साधने के लिए पंजाब जा रहे है.

केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में खरीफ की फसलों पर एमएसपी को डेढ़ गुना किया जिसके बाद किसानो को ये उपलब्धि गिनवाने के नजरिये से  पीएम किसानों से पहली बार बात करने जा रहे है. चुनाव से पहले खेला ये दांव मोदी सरकार के लिए कितना फायदेमंद होगा ये किसानों के बीच जा कर ही पता चल सकता है.

आज पीएम मोदी के साथ अकाली दल के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के साथ साथ पंजाब बीजेपी और सहयोगी दल के कई नेता इस रैली में शामिल होंगे  

Related Articles

Back to top button