शोपियां में बम विस्फोट एक नाबालिग की मौत, चार अन्य जख्मी
दक्षिण कश्मीर के ममेंदर शोपियां में बुधवार को रहस्यमय हालात में हुए एक बम विस्फोट में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, ममेंदर में आज पांच छह लड़के गांव में खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें वहां कथित तौर पर एक लावारिस ग्रेनेड मिला और उन्होंने उसके साथ छेड़खानी शुरु कर दी। इससे ग्रेनेड फट गया और पांच लड़के गंभीर रूपप से घायल हो गए।
बम धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वहां खून से लथपथ पड़ें पांचाें लड़कों को उठाया और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल शोपियां पहुंचाया,जहां एक घायल लड़के को डाक्टरों ने मृृत लाया घोषित कर दिया।
एसएसपी शोपियां संदीप चौधरी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दल मौके पर गया है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।