Main Slideमध्य प्रदेश

MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से की बात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से बात की। बता दें कि चौहान इन दिनों दिल्ली में हैं, यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिले। चौहान ने हाल ही में मंत्रिपरिषद में 28 मंत्रियों को शामिल किया है।

मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की गई, इस दौरान सिर्फ शामिल किए गए नए मंत्रियों को विभागों के आवंटन का मुद्दा फोकस में रहा। उपराष्ट्रपति के सचिवालय द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू से बात की।”

शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का दूसरी बार विस्तार

बता दें कि पिछले हफ्ते में राज्य में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का दूसरी बार विस्तार किया गया है। इस दौरान सिंधिया गुट को काफी तवज्जो दी गई, कुल 28 नए मंत्री बनाए गए हैं, इनमें से 12 सिंधिया के समर्थक हैं। हालांकि, मंत्रालय का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आज सभी मंत्रियों को मंत्रालय आवंटित किए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button