LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश याद की बेटी अदिति ने 12वीं में 98% अंक किये हासिल

काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को ICSE 10वीं और ISC 12 कक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया था. इस बार 10वीं का रिजल्ट 99.33 प्रतिशत गया है तो वहीं 12वीं रिजल्ट 96.84 प्रतिशत रहा. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश याद की बेटी अदिति ने 12वीं में 98% अंक हासिल कए हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरी बेटी अदिति को ISC XII में 98% स्कोर करने के लिए बधाई. हमें उन सभी छात्रों पर गर्व है जिन्होंने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि वे लोग हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने जा रहे हैं.

बतादें कि इस बार आईसीएसई में कुल 207902 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिनमें से 206525 स्टूडेंट्स परीक्षा पास कर पाए. इस बार 10वीं में लखनऊ की आस्था ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं, 12वीं में लखनऊ के सुमित त्रिपाठी और निपुर्ण माथुर ने 99.75 प्रतिशत अंक हासिल कर मेधावियों की सूची में नाम शामिल किया. पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्रों ने सफलता हासिल की थी. इस बार रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है.

सीआईएससीई बोर्ड दोनों क्लास के स्टूडेंट्स को यह सुविधा देगा कि जो स्टूडेंट्स अपने अंकों से संतुष्ट न हों वे आगे होने वाली परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं. जब स्थितियां सामान्य होंगी उस समय 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट न हों वे दोबारा परीक्षा देकर अपना स्कोर सुधार सकते हैं.

Related Articles

Back to top button