LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 87 नए मामले

जिला प्रशासन के लिए शुक्रवार का दिन कुछ सुकून भरा रहा. पिछले 24 घंटे में 87 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. हालांकि 85 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर हौसला भी दिया है. प्रशासन के लिए राहत की खबर यही है कि हर दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर घर जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोविड-19 से रिकवर होनेवालों की संख्या 2221 हो गई है. फिलहाल 1008 एक्टिव मरीज हैं जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिले में 87 कोरोना के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3298 पहुंच गया.

जबकि अब तक कोविड-19 के कारण मरनेवालों की तादाद 31 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1008 संक्रमित लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है.

आपको बता दें कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार 10 जुलाई से 13 जुलाई को एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई. इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे जबकि आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी.

इस बीच गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 और लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 200 चेक प्वाइंट पर बैरियर लगाकर सघन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान 3501 वाहनों को रोककर 1765 गाड़ियों का चालान काटा गया. जबकि 4 वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि 85 हजार 700 रुपए जुर्माना भी चालकों से वसूला गया.

Related Articles

Back to top button