मोदी के पूर्वांचल दौरे पर अखिलेश का कटाक्षः खड़ी फसल काटने की साजिश रचती भाजपा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक बयान जारी करके कहा कि समाजवादी सरकार में 22 दिसंबर, 2016 को जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास हुआ, राज्य सरकार प्रधानमंत्री से फिर उसी का शिलान्यास कराने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यही चरित्र है कि अपनी कोई योजना देने के बजाय हमारी सरकार की योजनाओं से ‘समाजवादी’ शब्द हटाकर खड़ी फसल काटने की साजिश रचती है।
अखिलेश ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 50 फीसद जमीन किसानों से उचित दर पर अधिगृहीत की गई थी। मौजूदा सरकार में इस परियोजना को बार-बार लटकाया गया है। यहां तक कि एक बार टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेक्निकल बिड के नाम पर इसे निरस्त किया गया। अपने चहेते वेंडर को काम देने के लिए समाजवादी सरकार में छह पैकेजे में बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आठ पैकेज में बनाने की योजना है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बढ़ी हुई निर्माण लागत के साथ जीएसटी की भी मार पड़ी है।