पर्वतीय जिलों में बारिश आफत बनती जा रही है। चमोली जिले के थराली में बादल फटने से दस दुकानों के साथ ही करीब दस वाहन बह गए। साथ ही क्षेत्र के नौ पुल क्षतिग्रस्त हो गए। चारधाम यात्रा मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए पिथौरागढ़ के स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है।
चमोली जनपद के थराली ब्लाक के धारडंबगड में तड़के करीब 3:00 बजे बादल फटने से 10 दुकानें, तीन बोलेरो वाहन, एक मैक्स, दो कार, चार बाईक बहने की सूचना है। बादल फटने से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आशीष जोशी के निर्देश पर सुबह करीब चार बजे आईआरएस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
यही नहीं चमोली के घाट ब्लॉक में सेराबगड व कुंडी गांव में भूस्खलन से पांच परिवारों के बेघर होने की सूचना है। साथ ही कई मवेशी मलबे में दब गए। वहीं चटवापीपल के पास मलवा आने से सडक बंद हो गई है।
डीएम ने थराली व घाट एसडीएम को रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थलों का मौका मुआयना करने तथा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये है। डीएम ने कहा कि यदि आवश्यकता होगी तो एनडीआरएफ को भी भेजा जायेगा।
वहीं, चमोली जिले में सुबह भी बारिश का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व गढ़वाल के अन्य जिलों में भी सुबह से ही बारिश हो रही है। चमोली में बदरीनाथ हाइवे चटुवापीपल, पीपलकोटी, लामबगड में भूस्खलन से बंद हो गया। इससे बदरीनाथ व हेमकुंड यात्री इन स्थानों पर रुककर रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
उत्तरकाशी में तड़के तीन बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई। गंगोत्री हाईवे नालूपानी और ज्ञानसू के पास, यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया। वहीं, केदारनाथ हाईवे तिलवाड़ा-रामपुर के बीच भूस्खलन से बार-बार बंद हो रहा है।
पिथौरागढ़ में मलबा आने से बंद 29 संपर्क मागों को नहीं खोला जा सका है। सातवां कैलास मानसरोवर यात्रा दल मौसम खराब रहने से पिथौरागढ़ से गुंजी नहीं उड़ सके, जबकि एक दल को मंगलवार से अल्मोड़ा में ही रोका गया है।
बागेश्वर में 17 से अधिक संपर्क मार्ग मलबे की वजह से बंद हैं। जिले में कई जगहों में बारिश हो रही है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में अगले चौबीस घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी और बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।