Main Slideविदेश

आबू धाबी और इसके पर्यटन हब दुबई में दो अलग-अलग धमाकों में तीन लोगों की मौत, कई घायल

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी और इसके पर्यटन हब दुबई में सोमवार को दो अलग-अलग धमाकों में तीन लोगों की जान चले गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।  पुलिस और स्थानीय मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है। आबू धाबी सरकारी मीडिया दफ्तर ने कहा है कि, राजधानी अबुधाबी में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हुई है।

वहीं, राष्ट्रीय अखबार ने बताया कि ये विस्फोट शहर के राशिद बिन सईद सड़क पर स्थित KFC और हरदीस रेस्तरां में हुए हैं। बता दें कि यह सड़क हवाई अड्डे की ओर जाने वाला रास्ता है। जल्द ही इसी सड़क से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी गुजरने वाले हैं। गौरतलब है कि यूएई और इस्राइल के बीच अब संबंध सामान्य हो गए हैं। दोनों मुल्कों ने हाल ही में एक शांति समझौते पर दस्तखत किए हैं।

पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि आबू धाबी में हुई घटना में कई लोगों को मामूली चोटें आईं और इमारत और आसपास के इलाके के निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आबू धाबी के सरकारी मीडिया कार्यालय ने बताया है कि धमाका ईंधन भरने के बाद गैस कंटेनर की फिटिंग में गड़बड़ी की वजह से हुआ है।

Related Articles

Back to top button