प्रदेशबिहार

लोकसभा में आज गूंजेगा मुजफ्फरपुर रिमांड होम कांड, पप्पू यादव लाएंगे कार्यस्थगन प्रस्ताव

जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मुजफ्फरपुर रिमांड होम की लड़कियों के यौन शोषण के मामले को लेकर सोमवार को लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाएंगे और मामले की सीबीआइ जांच की मांग करेंगे। सांसद ने सरकार से फतुहा के एक निजी स्कूल के छात्रावास में छात्र की हत्या के मामले की भी सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है।

पप्‍पू यादव ने कहा कि मेडिकल जांच की रिपोर्ट में खुलासा हो गया है कि रिमांड होम में लड़कियों का यौन शोषण हुआ है। अब राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि किन नेताओं और अधिकारियों ने उनका यौन शोषण किया तथा दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?

पप्‍पू यादव ने पटना के फतुहा के सकूल छात्रावास में नाबालिग रलिग में की घटना के खिलाफ पार्टी की महिला प्रकोष्ठ विधानसभा का घेराव करेगी। सांसद ने कहा कि लड़कियों के यौन शोषण और फतुहा की घटना के खिलाफ पार्टी की महिला प्रकोष्ठ विधानसभा का घेराव करेगी। सांसद ने बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने और सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग भी की।

Related Articles

Back to top button