विदेश

कनाडा टोरंटो में अंधाधुंध फायरिंग

रविवार देर शाम कनाडा के टोरंटो शहर के ग्रीकटाउन इलाके में स्थानीय समयानुसार एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी की, इस गोलीबारी में एक नाबालिग समेत कुल 9 लोग घायल हुए हैं. टोरंटो पुलिस के अनुसार गोलीबारी करने वाला शख्स मारा जा चुका है.

यहाँ के कनाडा के मीडिया के मुताबिक, डेनफॉर्थ में फायरिंग के बाद आठ घायलों के अस्पताल ले जाया गया है. सूत्रों ने बताया कि हमलावर ने खुद को गोली मारने से पहले पुलिस पर ओपन फायरिंग की. टोरंटो पुलिस का कहना है कि कि तकरीबन नौ लोगों को गोली लगी है. जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. जब कि हमलावर भी मारा गया है.  

जानकारी के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया , उन्होंने करीब लगातार 25 गोलियों की आवाज़ सुनी. इस गोलीबारी में जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. यहाँ की पुलिस के अनुसार, ग्रीकटाउन में स्थित एक रेस्टोरेंट से रात करीब 10 बजे उनके पास फोन आया जिसके पास वह वहां पहुंचे थे. मामले में टोरंटो पुलिस ने कहा है कि डैनफॉर्थ और लोगन एवेन्यू इलाके में हुई फायरिंग की रिपोर्ट्स की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button