विदेश
तीन साल पहले लड़की पर किया था एसिड से हमला, अब जाकर हिरासत में आए आरोपी
लंदन : ब्रिटेन में तीन साल के लड़के पर एसिड से हमला करने को लेकर आज 22 से 41 वर्ष की आयु के पांच व्यक्तियों को आरोपित किया गया. मध्य इंग्लैंड के वोरसेस्टर में एक स्टोर के बाहर शनिवार को हमले के बाद लड़के को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका हाथ और चेहरा झुलस गया है.
वेस्ट मर्सिया पुलिस ने बताया कि 26, 25 और 22 वर्ष की आयु के लंदन के तीन व्यक्तियों और 41 तथा 39 वर्ष की आयु के वॉल्वरहैम्प्टन के दो लोगों पर शरीर पर गंभीर चोट पहुंचाने की साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं.
संदिग्धों पर जब आरोप लगाए जाते हैं तो आम तौर पर उनके नाम सार्वजनिक किए जाते हैं लेकिन पुलिस ने कहा कि वे ‘‘ कानूनी वजहों ’’ से उनके नाम नहीं बताएगी. पांचों व्यक्तिओं को आज किडर्मिनस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाना है.