विदेश

जारी है अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार

दुनिया की दो बड़ी शक्ति अमेरिका और चीन के बीच चल रही Trade War ख़त्म होते नज़र नहीं आ रही है. अमेरिका की 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर शुल्क लगाने की योजना के बाद चीन ने भी पलटवार तैयार कर लिया है. चीन ने कहा कि जवाब में वह अमेरिका से आयातित करीब 60 अरब डॉलर के उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ा देगा.

अमेरिका पर चीन का यह कदम दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार विवाद को और बढ़ावा देगा. चीन के इस कदम के जवाब में अमेरिका ने कहा है कि चीन को जवाबी कार्रवाई करने के बजाय उसकी अनुचित व्यापार नीतियों पर सुधार लाना चाहिए .

गौरतलब है कि इस ट्रेड वार की शुरुआत अप्रैल में हुई थी, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से अमेरिका में होने वाले स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने का निर्णय किया था. इसके जवाब में चीन ने भी 128 अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगभग 3 अरब डॉलर का अतिरिक्त चार्ज लगाया था. चीनी सरकार के स्वामित्व वाली शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक वह अमेरिका से आयातित 60 अरब डॉलर के उत्पादों पर 5 से 25 प्रतिशत का शुल्क लगाएगा.

Related Articles

Back to top button