विदेश

भारत से सटे तिब्बत में चीन जल्द ही तैनात करेगा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रॉकेट लॉन्चर

चीन द्वारा विकसित की जा रही यह आर्टिलरी पहाड़ी इलाकों में कई किलोमीटर दूर से ही दुश्मन को निशाना बनाने में सक्षम है। माना जा रहा है कि दोकलम गतिरोध के बाद इसे तिब्बत में तैनात करने का फैसला लिया जा रहा है। 

विशेषज्ञों के मुताबिक, तिब्बत जैसे पहाड़ी और दुर्गम इलाके के लिए यह आर्टिलरी चीन के पारंपरिक हथियारों के मुकाबले ज्यादा ताकतवर साबित होगी। चीन द्वारा कब्जा किए गए तिब्बत से भारत की लंबी सीमा लगी है। ऐसे में यह भारत के लिए चिंता की बात हो सकती है।

चीन के ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीजिंग स्थित एक रिसर्च सेंटर के फेलो हान जुनी इलेक्ट्रॉनिक रॉकेट लॉन्चर का विकास कर रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स ने एक साइंस ऑर टेक्नॉलजी डेली के हवाले से रिपोर्ट दी कि हान जुनी मा वेमिंग नाम की एक चाइनीज अकैडमी ऑफ इंजीनियरिंग के शिक्षाविद से इसकी प्रेरणा ले रहे हैं। मा को चीनी इलेक्ट्रॉमैगनेटिक टेक्नॉलजी का जनक माना जाता है।

Related Articles

Back to top button