ट्रेंडिग
किशोर कुमार मजेदार अंदाज में लिखते थे अपना पता, वायरल हुई चिट्ठी
हरफनमौला किशोर कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपने सफल फिल्मी करियर में गायन, निर्देशन, प्रोडक्शन, अभिनय, गीत लेखन और संगीत देने जैसे बहुत सारे काम किए। उनका लिखा खत भी एक अलग स्तर का होता था। वो पूरी कोशिश किया करते थे कि पढ़ने वाला हंस नहीं पाए तो कम से कम मुस्कुराए जरूर।
वे इन चिट्ठियों में पता भी बड़े मजेदार अंदाज में लिखा करते थे। उनके जन्मदिन 4 अगस्त पर ऐसा ही एक खत वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर किशोर दा मजेदार अंदाज में अपना पता लिखा है।
किशोर कुमार ने अपना पता लिखा है –
पंडित किशोरदास ‘खंडवा वासी’, बंबई बाजार रोड – गांजा गोदाम के सामने – लायब्रेरी के निकट वाला बिजली का खंबा जिसपे लिखा है ‘डोंगरे का बालामृत’