संसद में दोनों सदनों के बीच करुणानिधि को दी गई श्रद्धांजलि, दिनभर के लिए स्थगित हुई कार्यवाही
डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को आज संसद के दोनों सदनों में श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। मंगलवार को 94 वर्ष की आयु में करुणानिधि का निधन हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न दलों के नेता करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई पहुंचे।
कार्ट ने कहा कि एम करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर ही होगा। बता दें कि दक्षिण की राजनीति के पितामह करुणानिधि की कल (मंगलवार) शाम 6 बजकर 10 मिनट पर कावेरी अस्पताल में हुई मृत्यु के बाद से ही इस मसले पर सामाजिक और राजनीतिक हलकों में कोहराम मचा हुआ था।
हालांकि कल देर रात इस मामले की सुनवाई शरू तो हुई थी लेकिन अदालत सरकार की मनाही के तर्कों से संतुष्ट नहीं हुई थी। करुणानिधि का पार्थिव शरीर चेन्नई के राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।